Jabalpur News: गढ़ा के निगरानीशुदा बदमाश ने पुलिस कर्मियों को चमकाने चलाईं गोली

Jabalpur News: The monitored miscreant of Garha fired bullets at the police personnel

Jabalpur News: गढ़ा के निगरानीशुदा बदमाश ने पुलिस कर्मियों को चमकाने चलाईं गोली

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सदर बाजार में पुलिस जवान की बदमाशों द्वारा काॅलर पकड़ने की घटना के बाद शहर के व्यस्ततम चौराहों बलदेवबाग में सोमवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक निगरानीशुदा बदमाश ने पुलिस पर हवाई फायर कर सनसनी फैला दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना पेट्रोल पंप के पास की है जहां पर पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान एक यामाहा बाइक चालक का किसी अन्य व्यक्ति से विवाद हो गया था। उसे रोक कर जब वाहन कागजात आदि के संबंध में पूछताछ की गई ,अचानक युवक ने जब से पिस्तौल निकाली और हवाई फायर कर दिया। इस घटना से पुलिस कर्मी भी सन्न रह गए।

 घटना के संबंध में चौकी प्रभारी अनिल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को करीब 7 बजे एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति यामाहा मोटरसाइकिल में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचा था। यहां पर एक ऑटो वाले से गाड़ी बंद हो जाने के विवाद पर उसका झगड़ा हो गया। इसी बीच बलदेवबाग पर मौजूद एक पुलिसकर्मी बीच बचाव करने के लिए वहां पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार युवक ने उसको धक्का दे दिया और भागने का प्रयास किया।

इसी दौरान उसने बंदूक निकालकर पुलिस कर्मी को धमकाते हुए गोली चला दी। चौकी प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि आरोपी 307 के मामले में फरार चल रहा है उसकी पहचान कर ली गई है। आरोपी का नाम गुल्लू सोनी बताया गया है जो कि गढ़ा क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी निगरानी शुुदा बदमाश है और एक आपराधिक मामले में फरार चल रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी को घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से हथियार और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।